राजस्थान, यूपी और दिल्ली समेत इन राज्यों में आज 1 सितंबर से खुल रहे हैं स्कूल, SOP जारी

By: Pinki Wed, 01 Sept 2021 09:14:32

राजस्थान, यूपी और दिल्ली समेत इन राज्यों में आज 1 सितंबर से खुल रहे हैं स्कूल, SOP जारी

देश में कोरोना के मामले अब कम हो रहे है इसके साथ ही कई राज्यों में स्कूल खुल रहे है। देश के ज्यादातर राज्यों ने 1 सितंबर से स्कूल खोलने का फैसला किया है। आज से दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु जैसे कई राज्यों में विभिन्न कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल जाना शुरू करेंगे। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को भी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा। ऐसे में आइए जानते है किन राज्यों में आज से स्कूल खुल रहे है...

राजस्थान

राजस्थान के स्कूलों में भी आज से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू हो रही हैं। राज्य सरकार ने इसको लेकर SOP पहले ही जारी कर दी है। जिसका पालन जरूरी है। एसओपी के अनुसार स्कूल 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। सभी कर्मचारियों को वैक्सीन का पहला डोज अनिवार्य है। स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करना होगा। अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद ही बच्चे स्कूल आ सकेंगे। स्कूलों में प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं होगा।

दिल्ली

दिल्ली सरकार ने आज से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने का फैसला किया है। जबकि 6ठवीं से 8ठवीं तक के स्कूल 8 सितंबर से खुलेंगे। बच्चों के स्कूल आने के लिए अभिभवकों की मंजूरी जरूरी होगी। दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर एसओपी जारी की है। एसओपी के अनुसार स्कूलों में सीटिंग क्षमता से 50% ही छात्र एक बार में क्लास कर सकेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी होगा। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिछले दिनों चरणबद्ध तरीके से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग क्लासेज ऑफलाइन शुरू करने की घोषणा की थी।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में आज 1 सितंबर से पहली से पांचवीं तक के स्कूल खुल रहे हैं। स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खोला जाएगा। यूपी में नौवीं से 12वीं तक के स्कूल 16 अगस्त को ही खोल दिए गए हैं। जबकि छठवीं से आठवीं तक के स्कूल 24 अगस्त को खुल गए थे। सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जाएगी। ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी। स्कूलों में दो पालियों में पढ़ृाई होगी।

तमिलनाडु

तमिलनाडु में भी 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों में आज से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो रही है। राज्य सरकार स्कूलों को खोलने को लेकर एसओपी पहले ही जारी कर चुकी है। जिसके अनुसार 50% क्षमता के साथ ही स्कूल खुलेंगे। साथ ही प्रत्येक कक्षा में एक बार में 20 से ज्यादा बच्चे नहीं पढ़ सेकेंगे। यह भी कहा गया है कि यदि स्कूलों में अतिरिक्त कमरे नहीं हैं तो छात्रों से एक दिन अंतराल करके स्कूल आने को कहा जाए। साथ में ऑनलाइन क्लासेज भी जारी रहेंगी।

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में आज से 6ठवीं से 12वीं तक के स्कूल खुल रहे हैं। एमपी के शिक्षा विभाग के अनुसार, एक सितंबर से स्कूल आने वाले प्रत्येक बच्चे को उसके अभिभावक की अनुमति अनिवार्य होगी। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन किया जाएगा। अभी स्कूलों में सीटिंग क्षमता से 50% छात्र ही एक बार में क्लास कर पांएगे। बता दें कि एमपी में नया अकादमिक सत्र 12 जून को ही शुरू हो गया था। अभी नौवीं से 12वीं तक के स्कूल सप्ताह में दो दिन खुल रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# सितंबर के पहले ही दिन मिली आम लोगों को खुशखबरी, पेट्रोल डीजल हुआ सस्ता

# भारत में दूसरी बार 1 करोड़ से ज्यादा डोज लगे, कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 65 करोड़ के पार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com